रविवि के शहीद चंद्रशेखर आज़ाद छात्रावास में मनाया गया बलिदान दिवस

Spread the love

रायपुर। शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की बलिदान दिवस पर आज 27 फरवरी को पं. रविवि के शहीद चंद्रशेखर आज़ाद छात्रावास के छात्रों ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर छात्रों ने आज़ाद छात्रावास से पं. रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा तक पैदल रैली निकाली। उसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना पढ़कर श्रद्धांजली सभा की शुरुआत हुई। दीप जलाकर और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया । फिर आज़ाद जी के जीवन पर युवा संवाद रखा गया जिसमें अधिक से अधिक छात्रों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला की कैसे आजाद जी कम उम्र में ही निर्भीक, स्वतंत्र और देश के लिए मर मिटने की भावना उनके अंदर थी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल तथा कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल एवं आजाद छात्रावास के वार्डन डॉ. मनमोहन लाल सतनामी उपास्थित थे ।
कुलपति श्री शुक्ल ने कहा कि – शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है उनके त्याग, बलिदान ने भारत की स्वतंत्रता में अहम योगदान दिया है, उनके विचारों को हमे अपने जीवन में आत्मसात करना चहिए वे चाहते तो बाकी नवजवानों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते थे, लेकिन उन्हें अपने देश को स्वतंत्र कराने के लिए आगे आए और अपना बलिदान दिया कुलसचिव श्री पटेल ने कहा कि – आज़ाद जी ने कैसे कम उम्र में ही देश को स्वतन्त्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनसे प्रेरणा लेते हुए आज के युवाओं को भी देश और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चहिए। आज़ाद छात्रावास के छात्र वेदप्रकाश ने 2 पंक्तियां आजाद जी की याद में समर्पित की कि

संघर्षों के साए में असली आज़ादी पलती है
और इतिहास उस ओर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है ।

श्रद्धांजलि अर्पित करने विश्वविद्यालय के अनेक वरिष्ठजन और छात्र उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *