April 19, 2025

आईआईटी भिलाई का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

0
11111
Spread the love
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. आईआईटी भिलाई का यह कैंपस 400 एकड़ के रकबे पर आधारित है। इसके निर्माण में कुल 1090 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 14 जून 2018 को रखी थी। इसका निर्माण कार्य 8 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था, जो मात्र चार वर्ष में बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल अस्थाई रूप से रायपुर के जीईसी कॉलेज में आईआईटी भिलाई के छात्रों की पढ़ाई हो रही थी। फिलहाल 700 विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं, जो बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ साइंस और पीएचडी कर रहे हैं।
आईआईटी भिलाई के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दुर्ग के सांसद विजय बघेल मौजूद थे। इसके अलावा आईआईटी के अधिशासी मंडल के अध्यक्ष के. वेंकटरमण और निदेशक आईआईटी प्रोफेसर राजीव प्रकाश भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू से भिलाई आईआईटी के स्थाई कैंपस तथा कवर्धा और कुरुद केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी किया ऑनलाइन लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *