प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर बस्तर संभाग से 6 लोग अयोध्या के लिए रवाना, लोगों ने किया सम्मान

Spread the love

कांकेर । अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण जिले के पूर्व विधायक सहित अन्य लोग को मिला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरूवार को बस्तर संभाग से 6 लोग आयोध्या के लिए रवाना हुए। उसके पहले सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने शीतला मंदिर प्रांगण में उनका भव्य स्वागत कर श्रीफल व शॉल से सम्मान किया और उन्हे बधाई दी। कांकेर जिले के लिए अत्यंत हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है की अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भोजराज नाग जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक व अंतागढ के पूर्व विधायक एवं नरहरपुर की संतोषी दुर्गा जिन्होंने एक महिला होकर 800 पोस्ट मार्टम का कीर्तिमान बनाया है। शंकर दास महराज चपका आश्रम, प्रेम स्वारूपा नंद जी महाराज, कृष्णा लाल मांझी,रवि बम्हचारी सहित अन्य नाम शामिल है।बस्तर से प्राण प्रतिष्ठान आमंत्रण पर जा रहे प्रमुख संत प्राण प्रतिष्ठा में जाने के पूर्व गुरुवार को कांकेर आगमन हुआ है,इस ऐतिहासिक क्षण के प्रत्यक्ष दर्शी कांकेर की पावन धरा पर भव्य स्वागत एवं तिलक वंदन शीतलामाता मंदिर शीतलापारा कांकेर में उनका सर्व हिंदू समाज जिला कांकेर के द्वारा किया गया। इतिहास बन जाएगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पूर्व विधायक भोजराज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इतिहास बना जाएगा। मोदी सरकार ने यह भव्य मंदिर को बना पूरे हिन्दूस्तान में हिन्दू समाज के लिए काम किया है। मोदी का यह कार्यक्रम तारीफ का काम है। संतोषी दुर्गा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए छोटी सी कर्मचारी का निमंत्रण दिया गया है,उसके वे हमेश ऋणी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *