शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाऊंगा

Spread the love

रायपुर । अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में तैयारी चल रही है। इस बीच रायपुर पहुंचे जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है। नेताओं पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा, कम से कम मैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाऊंगा। वहां पर नेताओं का क्या काम है। प्राण प्रतिष्ठा करने का काम संतों का है। गर्भ गृह में संतों के स्थान पर नेता रहेंगे तो क्या हम बाहर बैठकर ताली बजाने का काम करेंगे। रावांभाठा स्थित अपने आश्रम में शंकराचार्य ने कहा, अयाेध्या में मंदिर अभी पूरी तरह से बना नहीं है, उसको बनने में अभी एक साल से ज्यादा लगेगा, लेकिन अभी उसका उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों है। इसका मतलब साफ है। इस साल चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो भौतिकवादी होते हैं, वह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं। मैंने भविष्य की दृष्टि से हस्ताक्षर नहीं किया। इतने साल बाद रामलला प्रतिष्ठित हो रहे हैं, बहुत अच्छी बात है। बरसों से उलझा हुआ काम संभल रहा है, लेकिन शास्त्रीय विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी यह तो सिद्ध हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *