बिना अफरा-तफरी के 25,000 लोगों को स्टेडियम से निकाला गया: धूमल

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करने से पहले बनाई योजना

आईपीएल चेयरमैन धूमल ने कहा, मैच तुरंत रोकना कठिन था
‘फ्लडलाइट्स’ को मंद कर लोगों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल को पहली बार मैच के दौरान ‘स्ट्रेटजिक टाइमआउट’ के दौरान अहसास हुआ कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच को तुरंत रोकना पड़ेगा। हवाई हमले के सायरन दो पड़ोसी शहरों में बज चुके थे जिनमें से एक 100 किमी से भी कम दूरी पर था। इस दौरान सुरक्षा चिंताओं से अनजान 25,000 प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे। क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपने ‘सबसे चुनौतीपूर्ण दिनों’ में से एक पर धूमल को इन 25,000 लोगों की सही तरीके से निकासी की देखरेख करनी थी और यह सुनिश्चित करना था कि परिस्थितियों में बदलाव का असर खिलाड़ियों पर ना पड़े। पठानकोट (धर्मशाला से 85 किमी) और जम्मू (लगभग 200 किलोमीटर) पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला होने के बाद ‘फ्लडलाइट्स’ को मंद कर दिया गया और कुछ समय के बद उसे पूरी तरह से बंद कर ‘ब्लैकआउट प्रोटोकॉल’ लागू किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को यह बताने के लिए घोषणा की गई कि तकनीकी कारण से ‘फ्लडलाइट बंद कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां मौजूद प्रशंसकों में भगदड़ ना मचे।
धूमल ने कहा, ‘‘ जब सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर ‘फ्लडलाइट’ बंद होने की घोषणा की गई, तो लोग वहां से जाना नहीं चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना था कि दर्शकों को बिना किसी घबराहट के बाहर निकाला जाए। हम भगदड़ की स्थिति नहीं होने दे सकते थे।’’
धूमल, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने इस कार्य को बड़ी तत्परता से अंजाम दिया और आधे घंटे से भी कम समय में लोग वहां से तितर-बितर हो गए। हिमाचल के निवासी धूमल ने कहा, आपको यह समझना होगा कि पंजाब जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उससे मैच बहुत रोमांचक था।
स्थानीय पुलिस की मदद से किया गया काम
यह पूरा काम स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की मदद के बिना संभव नहीं था। उन्होंने शानदार काम किया। उन्हें पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा के बगल में खड़े होकर लोगों से स्टेडियम से बाहर निकलने का अनुरोध करते देखा गया। धर्मशाला पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का दूसरा घरेलू मैदान है।