21 जून को वलयाकार सूर्य ग्रहण, रायपुर में ग्रहण का स्पर्श प्रातः 10.25 मिनट को
21 जून, रविवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण को कई मायनों में खास बताया जा रहा है. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है. इस दौरान सूर्य का करीब 99 प्रतिशत हिस्सा चंद्रमा की छाया में छिप जाता है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ग्रहण का स्पर्श प्रातः 10.25 मिनट , ग्रहण का मध्य दोपहर 12.11 बजे एवं ग्रहण का मोक्ष दोपहर 1.59 को होगा। दिनांक 21 जून 2020, दिन रविवार आषाढ़ कृष्ण अमावस्या को सूर्यग्रहण पूरे भारत में खंडग्रास के रूप में ही दृश्य होगा।
यह ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र व मिथुन राशि में होगा।
सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दिखाई देने वाला है. यह सूर्य ग्रहण भारत समेत पाकिस्तान, चीन, सेंट्रल अफ्रीका के देश, कॉन्गो, इथोपिया, नॉर्थ ऑफ ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और यूरोप के अलग-अलग देशों में दिखाई देगा.
ग्रहण का सूतक
सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है। इस सूर्यग्रहण का सूतक 20 जून को शनिवार की रात्रि 10 बजकर 25 मिनट से आरम्भ हो जाएगा, जो कि सूर्यग्रहण ग्रहण के समाप्त होने तक रहेगा।
- पण्डित मनोज शुक्ला महामाया मन्दिर रायपुर