21 जून 2020, सूर्य ग्रहण : क्या करें और क्या ना करें ! यहां देखें video

21 जून 2020 सूर्य ग्रहण
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूर्य ग्रहण का स्पर्श प्रातः 10.25 मिनट , ग्रहण का मध्य दोपहर 12.11 बजे एवं ग्रहण का मोक्ष दोपहर 1.59 को होगा।

सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है। इस सूर्यग्रहण का सूतक 20 जून को शनिवार की रात्रि 10 बजकर 25 मिनट से आरम्भ हो जाएगा, जो कि सूर्यग्रहण ग्रहण के समाप्त होने तक रहेगा।
सूर्य ग्रहण में क्या करें ? और क्या ना करें ?। पं मनोज शुक्ला