स्व.श्री कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह में जिला के उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मनित

Spread the love

घरघोड़ा । स्व. श्री कन्हैया लाल गुप्ता सेवा निवृत्त शिक्षक के स्मृति मे चारमार घरघोड़ा मे शिक्षक सम्मान समारोह अयोजित किया गया । अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि आचार्य राकेश शास्त्री, संचालक गुरुकुल आश्रम तुरंगा केशव प्रसाद पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, बोधाराम भोय अध्यक्ष छत्तीसगढ कोलता समाज आंचलिक सभा घरघोड़ा, जनक राम भोई संरक्षक कोलता समाज, वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, समाजसेवी मुकुत राम गुप्ता, छत्तीसगढ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सारंगढ़ के जिला अध्यक्ष फकीरा यादव सेजस घरघोड़ा प्राचार्य संजय पंडा, हाई स्कूल बोजिया प्राचार्य एल पी टांडेय, प्राचार्य एमिल सोरेंग, जय राम गुप्ता, बंशीधर गुप्ता के आतिथ्य में कन्हैया लाल गुप्ता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। आचार्य राकेश शास्त्री ने समाराेह को संबोधित करते हैं कहा कि शिक्षक निर्माण का कार्य करता है, उनके हाथों में हमारे देश का भविष्य है आज कन्हैया लाल गुप्ता जी के स्मृति में समाज निर्माता शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है निश्चित रूप से यह अयोजन प्रशंसनीय है। आप समस्त शिक्षक अंतिम पंक्ति पर बैठा छात्र भी सुयोग्य बने यह जवाबदारी भी आप श्री पर है। और समाज की विकृति से वंचित रह कर अच्छा माहौल बनाएं यह कार्य भी आपका है। आप सभी गुरूजन अपने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
सामारोह को संबोधित करते हुए घनश्याम गुप्ता ने कन्हैया लाल जी के गुणों को अविस्मरणीय संस्मरण बताया। सम्मान समारोह समिति के संयोजक सच्चिदानंद पटनायक ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आप शिक्षकों के प्रेम और अपनत्व से ही हम यह अयोजन कर पातें हैं आपका यह प्रेम हमारी धरोहर है।इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट शिक्षक
जिसमें सरिया बरमकेला से कृष्ण कुमार गुप्ता स शि नदीगांव , धनपति गुप्ता स शि तिलाई दादर, घरघोड़ा से श्रीमती रजनी पंडा, सेजस घरघोड़ा, श्रीमती शैबानी बेहरा मा शाला धोरम, श्रीमती ज्योति साव स शि सराइपाली, तमनार से श्री कुमार गुप्ता प्रधान पाठक सारसमाल ,सुकलाल नागवंशी प्रधान पाठक कुंजेमुरा लैलूंगा से देवचरण पैंकरा मा शाला कटकलिया, नंदकिशोर सतपथी s शि नवामुडा लामदांध, धर्मजयगढ़ से चुन्नी लाल डनसेना कटाईपाली सी, अजीत कुमार नायक डाइट धर्मजयगढ़, ब्रजेश कुमार द्विवेदी डाइट धर्मजयगढ़, प्रशांत कुमार शर्मा कंवर पारा, ननकी राम चंद्रा बोजियां, खरसिया से अरूण कुमार चौहान व्याख्यता सरवानी, समय लाल सिदार प्रधान पाठक परसकोल रायगढ़ से गजेन्द्र कुमार लहरे प्रधान पाठक देलारी , भागीरथी सिदार प्रधान पाठक पाली , पुसौर से श्रीमती ओम कुमारी पटेल स शि शंकरपाली, शिवनारायण पटेल स शि केनसरा सारंगढ़ से चैतनारायण साहू व्याख्याता पहंदा, दुर्गेश कुमार देवांगन व्याख्यता सुलोनी संकीर्तन गुरु गतिकृष्ण दास कटांगडीह, संकीर्तन गुरु देवार्चन यादव तिलाईपरा समकेरा मनबोध बेहरा सेवा निवृत्त प्रधान पाठक टेरम, अश्वनी कुमार पटेल सेवा निवृत्त व्याख्याता नवापारा टेंडा को सम्मानित किया गया। यह समारोह शिक्षक सम्मान समिती और कन्हैया लाल जी का परिवार मिलकर अयोजित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *