स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में पालक-शिक्षक बैठक सम्पन्न

Spread the love

घरघोड़ा। कोतरा में बुधवार 6 सितंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की कक्षा अध्यापकों के अथक प्रयास से पालक -शिक्षक बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम पंचायत कोतरा के सरपंच रामकुमार पटेल , उप सरपंच उपेंद्र प्रधान, बी. डी.सी. अजय पाल डनसेना , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लहरू सिदार, डी.बघेल पंच, एवं गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में अनुपस्थित विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पालकों से विस्तृत चर्चा हुई। कक्षा नवमी की कक्षा अध्यापक अनीता रजनी इक्का ने सभी पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी प्रतिदिन विद्यालय आए गृह कार्य को पूर्ण करें, पालकों से अनुरोध करती हूं कि विद्यार्थियों को दिए गए गृहकर को एक बार जरूर चेक करें, कक्षा ग्यारहवीं के कक्षा अध्यापक व्याख्याता माधुरी नायक ने पालकों से कहा कि शिक्षक और पलक मिलकर ही विद्यार्थियों को बेहतर माहौल प्रदाय कर सकते हैं विद्यार्थियों का बीच-बीच में अनुपस्थित होने से उनके पढ़ाई की चेन टूट जाती है जिससे उन्हें आगे का टॉपिक समझने में समस्या आती है इसलिए विद्यालय में लगातार उपस्थित रहने की अपील की।, कक्षा 12वीं के कक्षा अध्यापक आशु खूंटे ने कहा कि कक्षा 12वीं सबसे सीनियर क्लास होती है 12वीं के विद्यार्थी ही आगे चलकर कॉलेज में जाते हैं और अपना आगे का भविष्य तय करते हैं। आप सभी नियमित विद्यालय नहीं आएंगे बोर्ड परीक्षा में कैसे सफल हो पाएंगे सभी को लगातार उपस्थित रहने की अपील की। कक्षा दसवीं के कक्षा अध्यापक एवं कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता बीर सिंह ने सभी पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पालक शिक्षक दोनों एक गाड़ी के पहिए होते हैं जिस पर एक छात्र सवारी करता है यदि हम दोनों का सामंजस बना रहा तो निश्चित रूप से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा। सभी विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करें यह सब पढ़ाई से ही संभव है विद्यार्थियों के बिना शिक्षक अधूरा है इसलिए सभी विद्यार्थी लगातार विद्यालय आए। जो विद्यार्थी लगातार अनुपस्थित है उन्हें भी मुख्य धारा में लाने लिए प्रयास करने की अपील की। विद्यालय के अंग्रेजी की व्याख्याता सीताराम गुप्ता ने पालकों की उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग जागरूक हैं निश्चित रूप से विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजें विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों भी आयोजित होती हैं ।जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य जे एल नायक ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। हम लगातार विद्यार्थियों के बेहतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर माह पालक शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कक्षा अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हम सभी ने मिलकर ठाना है ,विद्यालय में विद्यार्थियों को सत प्रतिशत बुलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed