स्कूली छात्रों के बीच पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Mumbai: Students pose next to the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 trophy at their school during its trophy tour, in Mumbai, Tuesday, July 4, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI07_04_2023_000035B)

मुंबई। आईसीसी के ट्रॉफी टूर के हिस्से के रूप में वनडे वर्ल्ड कप ट्राफी कोलकाता से लेह जाने के बाद मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल पहुंची। स्कूल की प्रिंसिपल व स्टाफ के लोगों ने ट्रॉफी का वेलकम किया। इस दौरान कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने ट्रॉफी के दीदार किए और उसका जोरदार स्वागत कर खुशी जाहिर की।