सात साल बाद भारत पहुंची पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

Hyderabad: Pakistani cricketers arrive for ICC Cricket World Cup at Rajiv Gandhi International Airport, in Hyderabad, Wednesday, Sept. 27, 2023. (PTI Photo) (PTI09_27_2023_000477B)
हैदराबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को यहां सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा लेना है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बिताएगी। टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची। पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला।
