समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अशोक सिन्हा का किया गया सम्मान

Spread the love
धरसीवां (परमानंद वर्मा) । अतिशय क्षेत्र चंद्रगिरी ट्रस्ट एवं प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ चंद्रगिरि डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर के मेडिकल ऑडिटोरियम में किया गया,इस कार्यक्रम में देशभर से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 77 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया,साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए धरसींवा क्षेत्र के जनसेवक अशोक सिन्हा का भी सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि यह सम्मान आगे भी अच्छे कार्य करने के लिए मुझे प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय वीरेंद्र हेगड़े जी (धर्माचार्य एवं राज्यसभा सदस्य बेंगलुरु) , ओमप्रकाश सखलेचा (उद्योग मंत्री म.प्र. शासन),  बृजमोहन अग्रवाल(पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) की विशेष उपस्थित में सम्पन्न हुआ।  अशोक सिन्हा का सम्मान होने पर क्षेत्र के युवाओ एवं आम जनों में हर्ष का महौल है एवं क्षेत्र के अनेक लोगो ने उनको इस सम्मान के लिए बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed