April 6, 2025

विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक अनिता योगेंद्र ने किया 4.70 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
002
Spread the love

रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकरी में प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही ग्राम सांकरा में बाजार चबूतरा सीसी रोड शेड निर्माण 30 लाख सीसी रोड निर्माण निमोरा रोड 77.66 लाख रुपए, महामाया मंदिर परिसर में सीसी रोड 10 लाख, तालाब पचरी निर्माण 20 लाख रुपए,रंग मंच निर्माण 1.5 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ 47 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

साथ ही ग्राम बरौदा मे सीसी रोड और नाली निर्माण 10 लाख रुपए,मजदूर शेड निर्माण 3 लाख, पानी टंकी निर्माण 2 करोड़ 50 लाख रुपए, हाई मास्क लाइट 4 लाख रुपए सहित कुल 2 करोड़ 67 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और ग्राम टेकारी मे शीतला मंदिर परिसर अहाता निर्माण 5 लाख रुपए, ध्रुव समाज भवन 3 लाख रुपए, धोबी समाज अहाता निर्माण 5 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत बेंद्री में सीसी रोड 45 लाख रुपए परिसर में पेपर ब्लॉक 5 लख रुपए सहित कुल 50 लाख रुपए का भूमि पूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत जजगीरा में साहू समाज भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपए भूमिपूजन किया। नगर पंचायत खरोरा में यादव समाज भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर में कुल 4 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इसी कड़ी में आज प्राथमिक शाला सकरी लंबे समय से मांग थी,जिसको आज पूरा किया। निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा,जो अन्य जगहों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे या शिक्षा से वंचित रह जाते थे, वह अब शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए विभिन्न सीसी रोड सहित अन्य कार्यों के होने से यहां के रहवासियों को इसका लाभ होगा। सभी ग्राम पंचायत का विकास होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि कांग्रेसजन और भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *