विधायक नेताम के हाथों पुरस्कृत हुए विजेता सीएमएचओ सुपर किंग्स

Spread the love

कांकेर। कांकेर हेल्थ प्रीमियर लीग 2023 सीजन 1 केएचपीएल 01 के समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कांकेर विधायक आशा राम नेताम,जिनके हाथों केएचपीएल के विजेताओं एवं उप-विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया गया,साथ ही लीग मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया,बेस्ट बॉलर-लिपेक्ष ठाकुर,बेस्ट बैट्समैन-मनोज जोशी एवं मैन ऑफ द सीरीज़-डॉ.एच.एस.विनोद को दिया गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता केवल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-जिला उ.ब कांकेर (डॉ. अविनाश खरे) के विशेष पहल एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह उचित है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपना पूरा समय देते हैं,वो भी अपने जीवन में आराम और आनंद के क्षणों के हकदार हैं,उन्हें ब्रेक और मनोरंजक गतिविधियों के अवसर प्रदान करने से न केवल उनका उत्साह बढ़ता है,बल्कि उनकी शारीरिक क्षमता भी उजागर होती है और प्रतिभागियों के बीच सौहार्दपूर्ण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलता है। इस उद्देश्य से ही यह प्रतियोगिता केवल अवकाश के दिनों में ही 17,18,24 एवं 25 दिसम्बर को खेला गया।स्वास्थ्य विभाग के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिसमे सभी विकासखण्ड के कुल 7 टीम,1 मेडिकल कॉलेज,1 जिला अस्पताल एवं 1 सी.एम.एच.ओ ऑफिस की टीम शामिल हुई, जो की इस प्रकार है अंतागढ़ हेल्थ वॉरियर्स, भानुप्रतापपुर बुल्स,चारामा हेल्थ स्टार,डी.के राइजिंग स्टार दुर्गुकोंदल, कांकेर टाइटंस, केयर कॉर्प्स कोयलीबेड़ा, एंटीजन-11 नरहरपुर,डी.एच-11, आई.जी.एम.एम.सी.के-11 एवं सी.एम.एच.ओ सुपर किंग्स रहे। 20 लीग मैच खेले गए,2 सेमी फ़ाइनल खेला गया एवं 1 फाइनल खेला गया। फाइनल मैच सी.एम.एच.ओ सुपर किंग्स एवं एंटीजन-11 नरहरपुर के मध्य खेला गया,जिसमें सी.एम.एच.ओ सुपर किंग्स विजय हुई एवं उन्होंने केपीएलएच का प्रथम संस्करण अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *