विधायक अनिता शर्मा ने की अखंड रामायण पाठ और महाप्रसादी में शामिल होने की अपील

धरसीवां। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कांग्रेसजनों एवं क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया। उन्होंने 11 सितंबर समय 11 बजे से जारी अखंड रामायण पाठ और 12 सितंबर को सुबह 12 बजे से महाप्रसादी भोग भंडारा के आयोजन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विधायक कार्यालय साकरा में किया गया है। इस भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने की है।
