मैं चाहता हूं कि डॉ. रमन सिंह मैदान में सामने रहे : सीएम
भाजपा को ही डॉ. रमन पर भरोसा नहीं तो मैं क्या करूं
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मैं तो चाहता हूं कि चुनावी समर में डॉ. रमन सिंह पूरी तरह से मैदान में रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को ही उन पर भरोसा नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं। भाजपा डॉ. रमन सिंह का चेहरा ही सामने नहीं करना चाहती तो क्या किया जा सकता है ? मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने खैरागढ़ से डॉ. रमन सिंह के भतीजे को टिकट दे दी है अब तो उन्हें टिकट मिलेगी या नहीं, इसे लेकर भी संदेह उत्पन्न हो गया है। अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया गया था। छत्तीसगढ़ में अबकी बार 75 पार का नारा चल रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि भूपेश बघेल… भूपेश बघेल है और मोदी तो मोदी है। दोनों की कोई तुलना नहीं हो सकती। मोदी बिना काम के डंका पीट लेते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते. मोदी दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते रहे लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला। हमारा अनिल श्रीवास्तव खाता खोलकर इस इंतजार में बैठा था कि 15 लाख रुपए आएगा लेकिन अब तक पैसा नहीं आया। हम जो बोलते हैं वो करते हैं। हमने किसानों को समय पर बोनस देने की बात कहीं थीं। हमने अपना वादा पूरा किया। हमने अपने घोषणा पत्र में आत्मानंद स्कूल के निर्माण का कोई वादा नहीं किया था, लेकिन बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए उसे अनिवार्य समझा और पूरा किया। कांग्रेस को चुनावी हिंदू बताए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम हमारे रग-रग में बसे हैं। भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांचा हैं। हम राम नाम का उपयोग चुनाव लड़ने के लिए नहीं करते। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल की जीत ने हमें सीखा दिया है कि चुनाव कैसे जीता जाता है। देखते चलिए…हम चुनाव जीतेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे।