April 10, 2025

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महादेव घाट में करेंगे भोले बाबा की पूजा, जाएंगे राजिम पुन्नी मेला

0
bhupesh bahel
Spread the love

रायपुर। राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन आज हो जाएगा। समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इससे पहले सीएम बघेल आज महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट स्थित हटकेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे। इसके साथ ही वे दुर्ग और गरियाबंद जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सीएम के दौरे का शेड्यूल

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 11 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर से प्रस्थान कर 11.20 बजे महादेवघाट रायपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 12.10 बजे महादेवघाट से कार के जरिए प्रस्थान कर 12.40 बजे रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम सारखी (अभनपुर) पहुंचेंगे और वहां पुनर्निमाण एवं कलश स्थापना व महाशिवरात्रि महापर्व तथा लोकार्पण आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात् सारखी से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे दुर्ग जिले के अंतर्गत ठकुराईनटोला घाट (पाटन) पहुंचेंगे और वहां महाशिवरात्रि मेला मिलन समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 3.35 बजे ठकुराईनटोला से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम कौही (पाटन) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 4.50 बजे ग्राम कौही से कार द्वारा प्रस्थान कर 5.40 बजे गरियाबंद जिले के अंतर्गत राजिम पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात् रात्रि 7.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *