महादेव शर्मा की स्मृति में पुस्तकालय के लिए शिव शर्मा ने दिए 2 लाख

Spread the love

घरघोड़ा। मितान केंद्र घरघोड़ा एवं पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में शिवकुमार शर्मा द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय महादेव शर्मा जी की स्मृति में पुस्तकालय हेतु 2लाख देने का का घोषणा किया गया। घरघोड़ा में एक शताब्दी से भी ज्यादा पुराना प्राथमिक शाला जिसका सुधार हो कर अब मितान केंद्र एवं पुस्तकालय बन गया है ,साथ ही स्कूल का भी संचालन हो रहा है के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय लोक प्रिय विधायक लालजीत सिंह राठिया जी के हाथों हुआ इस अवसर पर रायगढ़ जिला के जिलाअध्यक्ष तारण प्रकाश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एनटीपीसी तीलाईपाली जीएम एवं गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस वाचनालय हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा ने शासन को 2 लाख देने की घोषणा किया ,एक दानवीर पूज्य पिता की विरासत को इमानदारी से निभाते हुए शिवकुमार शर्मा इसके पहले भी घरघोड़ा के विकास में अपनी महती भूमिका निभाते रहे हैं, उल्लेखनीय है की शिव शर्मा के पिता स्वर्गीय महादेव शर्मा ने घरघोड़ा में आजादी के पूर्व एक धर्मशाला का निर्माण करवाया था, साथ ही 1972 में हायर सेकेंडरी के निर्माण के लिए 3 एकड़ जमीन दान की थी, विद्यालय में कृषि संकाय एवं खेल मैदान हेतु यह जमीन दान की गई थी ।1952 में आरंभ नगर में शंकर पुस्तकालय के लिए 70 साल पहले 15 हजार रु का दान किया गया था, वर्ष 1985 से बोर्ड परीक्षा पांचवी, आठवीं ,10वीं ,12वीं में नगर के उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को दो दो हजार का नगद पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान करने की शुरुआत की गई थी जो आज तक निर्बाध गति से जारी है। शिव शर्मा एवम उनका परिवार पूरे अंचल में समाज की सेवा के लिए समर्पित रहता है कुछ दिन पहले घरघोड़ा में भागवत महापुराण का भव्य आयोजन शर्मा परिवार ने आयोजित कर धर्म पटका लहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *