रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास ने चर्च आफ इम्मानुएल टिकरापारा रायपुर पहुंचकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के लिए एक या दो या अधिकतम तीन विधायकी कार्यकाल पर्याप्त होता है यहां बृजमोहन अग्रवाल को आप लोगों ने सात बार अपना विधायक बनाया है, वे बहुत बड़े पद पर निरंतर रहे हैं इसके पश्चात भी इस क्षेत्र का विकास समुचित रूप से नहीं हो पाया है, मुझे एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने का कष्ट करें आप लोगों के विश्वास पर मैं हमेशा खरा ऊतरूंगा। लोगों को महापौर एजाज ढेबर ने भी संबोधित किया और कहा कि- महन्त जी महाराज से अच्छा प्रत्याशी कोई हो ही नहीं सकता! एक बहुत अच्छे इंसान को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है आप सभी एक मुस्त वोट उन्हें प्रदान कर बिजयी बनाएं। कार्यक्रम में देवेंद्र यादव पार्षद प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।