भूपेश बघेल को बधाई देने के लिए सीएम हाउस में उमड़ी भीड़
– जन्म दिन पर पीएम की बधाई के जवाब में बोले सीएम ईडी भेजकर आपने दिया अमूल्य तोहफा, आभार
– राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व प्रियंका ने भी दी शुभकामनाएं
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भूपेश बघेल के सुदीर्घ और स्वथ्य जीवन की कामना की है। इस पर भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया, इसके लिए बहुत आभार। ट्विट करके मुख्यमंत्री ने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहाँ ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।
मुख्यमंत्री को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भूपेश बघेल को स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भूपेश बघेल के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की।राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। श्रीमती प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री को आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ग्रामीण अजय यादव, संचालक प्रशासन अकादमी टीसी महावर, संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे ने पुष्प कुछ भेंट कर मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
स्व-सहायता समूहों की राखियों का ही उपयोग करें: सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूं। इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी।