भारत जोड़ो यात्रा के बाद से छत्तीसगढ़ के युवाओं को राहुल का इंतजार : सैलजा

Spread the love

रायपुर । कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से युवाओं को राहुल का इंतजार है। प्रदेश के युवाओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को प्रधानमंत्री ने अधंकार में डाल दिया है। युवाओं को समझ आ गया है कि भाजपा के साथ उनका भविष्य नहीं है। दूसरी ओर पीएम मोदी इंवेंट के भरोसे हैं। युवाओं के साथ प्रधानमंत्री ने छल किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के गुटबाजी के शिकार हुए विष्णुदेव साय को कांग्रेस की नहीं, बल्कि भाजपा के परफार्मेंस की चिंता करनी चाहिए। मुद्दाविहीन भाजपा ईडी और सीबीआई के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है। भाजपा ने जो 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसका भी विरोध भाजपा नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। विष्णुदेव साय को डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही पद से हटवा दिया। भाजपा को अपने वर्तमान के 13 विधायकों के परफार्मेंस के बारे में चिंता करनी चाहिए।
कल आएंगे राहुल गांधी युवाओं से करेंगे संवाद
दो सितंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आयेंगे। दोपहर एक बजे से मेला ग्राउण्ड नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed