भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 6-0 से रौंदा

Hangzhou: India's Deep Grace Ekka celebrates with teammates after scoring a goal against Singapore during the women's hockey match at the 19th Asian Games, in Hangzhou, China, Wednesday, Sept. 27, 2023. (PTI Photo/Gurinder Osan) (PTI09_27_2023_000406B)
हांगझोउ। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में अपना दबदबा कायम करते हुए मलेशिया को 6-0 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पूल ए के इस मैच के शुरुआती क्वार्टर में ही चार गोल दाग कर मलेशिया पर दबाव बना दिया। मोनिका (सातवें मिनट) ने भारत का खाता खोला जिसके बाद उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का (आठवें), नवनीत कौर (11वें), वैष्णवी विट्ठल फाल्के (15वें), संगीता कुमारी (24वें) और लालरेम्सियामी (50वें) ने भी गोल किये। सिंगापुर पर 13-0 की जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम अपनी लय बरकरार रख कर पूरे मैच के दौरान मलेशिया पर हावी रही। भारतीय टीम अपने अगले पूल मैच में रविवार को कोरिया का सामना करेगी।
