भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने दिल्ली में राष्ट्रीय नेतओं से की मुलाकात

Spread the love

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ ने देखते ही भगत को लगाया गले

विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई चर्चा , लैलूंगा विधानसभा में टिकट की दौड़ में रवि भगत

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत अपने 5 दिवसीय दिल्ली प्रवास पर थे। रवि भगत ने बताया कि सर्वप्रथम दिल्ली में संघ के अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह-सरकार्यवाह स्व. मदनदास देवी के श्रद्धांजलि सभा में जाकर नमन करने का अवसर मिला। उसके पश्चात आगामी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने के कारण छत्तीसगढ़ के भाजयुमो के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय भाजपा नेताओं से मुलाक़ात की,जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री एवं युवा मोर्चा राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुघ एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने रवि भगत से बड़ी आत्मीयता से मुलाक़ात की। छत्तीसगढ़ मे युवा मोर्चा के कार्यों की सराहना की एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में चुनाव जितने के लिए युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने निवास पर बुलाकर रवि भगत से की मुलाक़ात

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने निवास पर बुलाकर रवि भगत से सौजन्य मुलाक़ात की एवं छत्तीसगढ़ में युवा मोर्चा के कार्यों की प्रशंसा की। पुन: छत्तीसगढ़ आने की बात कही। दिल्ली में ही झारखंड की भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को भी मिलकर उन्हें बधाई दी एवं लगातार लंबे समय से बनते आ रहे आंध्रप्रदेश के सत्या कुमार जो राष्ट्रीय मंत्री बने है। उन्हें मिलकर बधाई दिए, दिल्ली मे ही संसद मे सत्र मे पहुंचे छत्तीसगढ़ के भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव एवं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय से भी रवि भगत ने सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ एवं रायगढ़ जिले के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल से भाजपा कार्यालय दिल्ली में सौजन्य मुलाकात किये। छत्तीसगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से दिल्ली मे उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की एवं सभी वरिष्ठ नेताओ से आशीर्वाद लिया लैलूंगा विधानसभा मे अपने विधानसभा में लगभग 12-13 वर्षो सामाजिक क्षेत्रों मे निरंतर कार्य करते हुए रवि भगत ने आम जनता मे एक अलग छवि बनाई है,जो हर व्यक्ति को पता है इसलिए पार्टी ने उन्हें भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री और उसके बाद वर्तमान मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण दायित्व दिया,जिसका वे अच्छी तरह से निर्वहन कर रहे हैं। निश्चित ही अगर वे लैलूंगा विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो वे जीत निश्चित है और रवि भगत से चर्चा करने पर वे तो कुछ नहीं कहते पर उनके समर्थकों ने जरूर इस बार भगत के चुनाव लडऩे की बात कही है और लैलूंगा विधानसभा के अधिकतर मतदाता और आम जनता भी रवि भगत पर पूरा विश्वास है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष,राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री शिव प्रकाश,छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रिय संगठन मंत्री अजय जामवाल,प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सभी ने युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के निरंतर चल रहे कार्यों की सराहना की। दिल्ली प्रवास से आने के पश्चात रवि भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में युवा मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम कर युवाओं को भाजपा के प्रति इस बार वोट देने हेतु अपील की जा रही है। लैलूंगा विधानसभा के साथ पूरे छत्तीसगढ़ मे बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *