भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने जमा किया अपना नामांकन
अभनपुर(न्यूज टर्मिनल)। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू गुरूवार को रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुभ मुर्हुत में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर इंद्र कुमार साहू ने कहा कि आज शुभ मुहूर्त में सुबह 11ः41 बजे भापजा कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी जगन्नाथ वर्मा के समक्ष जमा किया है।
बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने की भी तैयारी में है। रायपुर जिले की सातों विधानसभा के प्रत्याशी फिर एक साथ अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके लिए बड़ी रैली भी निकली जाएगी। इस रैली में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार
नामांकन जमा करने के बाद इंद्र कुमार साहू ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। क्षेत्र के लोगों को सड़क, पानी, बिजली चाहिए। अभनपुर क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है। क्षेत्र की जनता कांग्रेस को हटाने की मन बना लिया। प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुतम से सरकार बनाएगी। इंद्र कुमार साहू के साथ कुंदन बघेल, संतोष शुक्ला, टीकम चन्द साहू, परमजीत सिंह दत्ता, सूदन पटेल प्रस्तावक एवं बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।