प्रदेश की संस्था ने दिया मानव सेवा का परियच, भटके बुजुर्ग को दिया सहारा

Spread the love

चेन्नई से भटक कर आए व्यक्ति की “जन सहयोग” संस्था ने की मदद

काँकेर। शहर तथा प्रदेश की विख्यात समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” ने एक बार फिर अपनी मानवसेवा भावना का परिचय देते हुए एक ऐसे पीड़ित व्यक्ति की सहायता की है, जो चेन्नई का रहने वाला है और जिसे बेंगलुरु से कुछ लोगों ने अपने साथ कुछ प्रलोभन देकर छत्तीसगढ़ ले आए और कांकेर में लावारिस छोड़कर चले गए थे। वह व्यक्ति सदमे की हालत में लगभग एक माह तक इधर-उधर घूमता रहा । उसके पास वापस जाने या भोजन करने तक के लिए पैसा नहीं था। ऐसी स्थिति में उसकी मुलाक़ात रात 11:30 बजे “जन सहयोग ” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से हो गई। उसका हाल जानने के बाद पप्पू भाई ने सबसे पहले उसे भरपेट भोजन कराया, रहने की अस्थायी व्यवस्था की और फिर सुबह उससे मिलने पहुंचे। चेन्नई निवासी उस व्यक्ति ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह लगभग 1 माह से नहाया भी नहीं है और ठीक से खाया भी नहीं है। लोग मांगने पर खाना भी नहीं देते और भगा देते हैं । वह किसी भी तरह अपने घर वापस जाना चाहता है । उसकी व्यथा- कथा सुनकर अध्यक्ष महोदय ने अपने “जन सहयोग” के साथियों को बुलाया और फिर उस व्यक्ति को अच्छे से नहलाधुला कर नए कपड़े पहना कर तैयार कर दिया और रायपुर जाने वाली गाड़ी में बैठा भी दिया। उसको इतनी सहयोग राशि भी “जन सहयोग” ने प्रदान की, जिससे कि वह रायपुर से चेन्नई तमिलनाडु जा सके और राह- खर्च के लिए भी कम ना पड़े । वह व्यक्ति जनसहयोग संस्था के अध्यक्ष तथा सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा आशीर्वाद देकर यहां से अपने प्रदेश के लिए रवाना हुआ। इस नेक कार्य में सहयोग देने वालों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अतिरिक्त जाने-माने समाजसेवी मनोज दुबे, प्रवीण गुप्ता ,करण नेताम ,संजय ठाकुर, राम पटेल, श्रद्धेश चौहान आदि समाजसेवियों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस घटना की चर्चा आज दिनभर काँकेर में होती रही और लोग जन सहयोग संस्था तथा उससे जुड़े हुए लोगों की तारीफ़ करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *