April 10, 2025

पीसीसी संचार विभाग की सूची जारी

0
congress rajiv bhawan
Spread the love

सुशील आनंद बने रहेंगे संचार विभाग के अध्यक्ष


रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की है। उन्होंने फिर एक बार संचार विभाग की जिम्मेदारी सुशील आनंद शुक्ला को सौंपी है। उन्हें दूसरी बार संचार विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकलापों की जानकारी के साथ ही पार्टी का पक्ष रखने में संचार विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने संचार विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता, मीडिया कोआर्डिनेटर एवं पेनलिस्ट के लिए जिन नामों को अनुसंशा की है, उनमें कई पुराने नाम शामिल हैं। साथ ही कुछ नए लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है। पीसीसी अध्यक्ष के सूची का अनुमोदन प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने किया है।
वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में सुरेंद्र शर्मा, आरपी सिह, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा और नीता लोधी को फिर से शामिल किया गया है। वहीं घनश्याम राजू तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में पांचवीं बार नियुक्त हुए हैं। शिशुपाल सोरी जो आदिवासी मामलों में पार्टी के पेनलिस्ट थे, उन्हें वरिष्ठ प्रवक्ता की सूची में पहली बार शामिल किया गया है। अन्य प्रवक्ताओं में श्रीकुमार मेनन, अभय नारायण राव, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, क्रांति बंजारे, रूपेश दुबे, प्रकाश मणि वैष्णव और कृष्ण कुमार मरकाम का नाम शामिल किया गया है। विधानसभा चुनाव में विभिन्न मीडिया समूहों में डिबेट और अन्य माध्यमों में पार्टी का पक्ष इनके द्वारा रखा जाएगा।
प्रवक्ता : तुलिका कर्मा, अनुपम फिलिप्स, हेमंत ध्रुव, शिल्पा देवांगन, शशि भगत, हेमा साहू, अमित श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, आशीष यादव, मोहनलाल निषाद शामिल हैं।
टीवी डिबेट के लिए मीडिया पेनलिस्ट : चंद्रशेखर शुक्ला, विक्रम शाह मंडावी, प्रमोद दुबे, जेपी श्रीवास्तव, अजय साहू, नीना रावतिया, कमलजीत पिंटू, शिव सिंह ठाकुर, विकास विजय बजाज, सुजीत गिधोले, जावेद खान, राधेश्याम विभार, गितेश गांधी, शालिनी रामटेके,आरिफ खान, दिनेश शर्मा, अविनाश साहू, खिलेश देवांगन, शिवेश सिंह, योगेश्वर चंद्राकर, अभिमन्यू मिश्रा, बूंदकुंवर मार्काें, पुष्पा साहू, सौरभ सोनकर, सतनाम पनाग, श्रुति शुक्ला सहित अन्य नाम शामिल है।
मीडिया को-आर्डिनेटर: परवेज अहमद, रिषभ चंद्राकर, दीपक पांडे, सौरभ साहू, रवि ग्वालानी, अंशुल मिश्रा और शाहरूख असरफी के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *