Asian Games : पारुल ने महिला 5000 मी. में स्वर्ण पदक अफजल और विथ्या ने रजत व कांस्य जीते

Hangzhou: Gold medallist India's Parul Chaudhary poses for photos during the presentation ceremony of the womens 5000m athletics event at the 19th Asian Games, in Hangzhou, China, Tuesday, Oct. 3, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI10_03_2023_000402B)
हांगझोउ । भारत की पारुल चौधरी ने मंगलवार को यहां शानदार दमखम का परिचय देते हुए एशियाई खेलों की महिला 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम लैप में शीर्ष दो में शामिल थी और फिर अंतिम लम्हों में जापान की रिरिका हिरोनाका को पछाड़कर 15 मिनट 14.75 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। पारुल का मौजूदा एशियाई खेलों में यह दूसरा पदक है। उन्होंने सोमवार को महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी रजत पदक जीता था।


मोहम्मद अफजल ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 48.43 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता। इससे पहले विथ्या रामराज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन इसके बावजूद महिला 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में सफल रही। पच्चीस साल की विथ्या ने 55.68 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
