पत्रकार सुधीर चौहान का शिक्षक दिवस पर हुआ सम्मान

Spread the love

घरघोड़ा। रायगढ़ जिला अंतर्गत ब्लाक पुसौर स्थित आर्य गुरुकुल आश्रम तुरंगा में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर तात्कालिन राष्ट्रपति  डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर विलक्षण प्रतिभा के धनी, बड़ी तेजी के साथ सभी वर्गों के चहेता होनहार पत्रकार सुधीर चौहान को क्षेत्रीय शिक्षकों के साथ ही साथ संस्था द्वारा चयनित कर मंच में आमंत्रित कर शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेट कर उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। विदित हो कि यह गरिमामयी आयोजन पांच सितंबर को ही पूरे देश में आयोजित कर मनाये जाने की परंपरा वर्षों से चला रही है। शिक्षक हो पत्रकार हो अधिवक्ता या विद्यार्थी हो इनमें सतत सीखने की और सिखाने की प्रबल इच्छा शक्ति रहती है। समय के प्रवाह ने इन वर्गों के लोगो में विलक्षण प्रतिभा देखी जाती है। वे पथ प्रदर्शक के रूप में समाज में सर्वमान्य होते हैं। ऐसे ही जिलाअंतर्गत युवा पत्रकार सुधीर चौहान शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए। यह ग्रामीण क्षेत्र व चौहान समाज के लिए गौरान्वित होने की बात है। चौहान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित अनेक सदस्यों ने पत्रकार सुधीर चौहान को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजकों द्वारा आमंत्रित कर सम्मानित किए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। घरघोड़ा,बरौद उपक्षेत्र चौहान समाज के वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी गनपत चौहान ने उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सुधीर चौहान को आयोजकों द्वारा सम्मानित किये जाने पर आर्य गुरुकुल स्कूल तुरंगा पुसौर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुधीर चौहान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed