April 6, 2025

नवीन मार्कण्डेय बोले- कांग्रेस से उठ चुका है लाेगों का भरोसा

0
001
Spread the love

जांजगीर-चांपा का भरोसा का सम्मेलन फ्लाॅप शो

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भरोसे का सम्मेलन अब पूरी तरह फ्लॉप शो हो गया है। कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार संगठन और सत्ता के अंतर्द्वंद्व में उलझी खुद भरोसे के संकट से जूझ रही है, उसके चाहे जितने भरोसे के सम्मेलन हो जाएं, वे सब सियासी ड्रामेबाजी से अधिक कुछ नहीं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी के बावजूद जांजगीर-चांपा भरोसे के सम्मेलन से भीड़ का गायब होना, यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल से अब लोगों का भरोसा उठ चुका है।


श्री मार्कण्डेय ने सोमवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, जांजगीर-चांपा के लोगों का भरोसे के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लेना, कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि कांग्रेस की जांजगीर-चांपा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति दयनीय हो चुकी है। हालात ये हो चले हैं कि भरोसे के सम्मेलन के विज्ञापन में कांग्रेस को भाजपा के नेताओं की फोटो लगानी पड़ रही है। इससे साफ है, सम्मेलन कांग्रेस की सरकार करा रही है और प्रदेश की जनता को भरोसा भाजपा के प्रति बढ़ रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे यह संदेश कांग्रेस आला कमान तक जरूर पहुंचाएंगे। श्री मार्कण्डेय ने कहा, सम्मेलन में संबोधन के बीच से ही लोग उठकर चले जाने लगे, सम्मेलन की इस सच्चाई ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है, क्योंकि जांजगीर-चांपा, अकलतरा और पामगढ़ के लोगों ने बता दिया है कि उन्हें कांग्रेस पर अब बिलकुल भी भरोसा नहीं रह गया है। कवर्धा में सतनाम भवन को तोड़ना, जैतखंभ बनाने का वादा कर इसे जलाना, कांग्रेस सरकार से प्रताड़ित होकर युवाओं का नग्न प्रदर्शन करने की सभी घटनाएं सतनामी समाज भूला नहीं है और यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे के सम्मेलन में शामिल न होकर लोगों ने संदेश दिया ये तो धोखे का सम्मेलन है। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *