नगर पंचायत अध्यक्ष की सक्रियता से नगर की व्यवस्था में हुआ सुधार

Spread the love

घरघोड़ा। नगरपंचायत अध्यक्ष घरघोड़ा का पदभार संभालने के पश्चात अपने पद की जिम्मेदारी पूर्वक निभाने का जो तरीका अपनाया है उसके सार्थक प्रमाण नजर आने लगे हैं निसंदेह नगर पंचायत में वर्षों पूर्व से बकाया राजस्व कर राशि वसूली प्रक्रिया में विशेष सफलता हासिल ना हो सकुछकने के बावजूद धीरे-धीरे राजस्व राशि जमा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता बशर्ते अधिकारी के साथ- साथ तमाम पार्षदों का सक्रिय प्रयास करना भी निहायत जरूरी है तथा प्रत्येक पार्षद को राजस्व बकाया राशि वसूल में कर्मचारियों अधिकारी निष्पक्षता पूर्वक सहयोग भी जरूरी है। जिससे नगर पंचायत की विकास के लिए आर्थिक संकट से कुछ हद तक राहत मिल सके एवं नगर पंचायत की हालात में और सुधार हो सके नगर पंचायत अधिकारी द्वाकुछरा नियमित रूप से दफ्तर ने कार्यालय अवधि में मौजूद रहने से मनमानी करने वाले कर्मचारी नाखुश है। परंतु कर्मचारी जिस कार्य के लिए नियुक्त उसमें लापरवाह रहने से नगर की समस्या जस की तस रहने की बातों से नगर पंचायत अधिकारी बखूबी परिचित है। संभवत इसी वजह से दफ्तर में समय पर तमाम कर्मचारियों की क्रियाकलाप पर गिद्ध की तरह नजर जमाए रहते हैं। स्पष्ट रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर वासियों को आसानी से प्राथमिकता के आधार पर अपना कार्यक्रम अनुसार निर्धारित समय में संपन्न कराने सार्थक प्रयास की जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र साफ-सफाई नालिया प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने नगर पंचायत की संवेदनशील अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने लोगों को पहले से आश्वासन दिए थे। उसके सार्थक प्रयास होने अभी शेष है । गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र की सघन बसाहट की अतिरिक्त अधिकांश मोहल्लो समुचित पेयजल, नालियां निर्माण एवं मरम्मत का सड़क बत्ती के अभाव से भी मोहल्ले वासियों को भारी दिक्कतें हो रही है। लेकिन आर्थिक अभाव में तमाम समस्याएं एक साथ सुलझाना संभव नहीं है। बहरहाल वर्तमान में तमाम दैनिक साप्ताहिक एवं महावार आमदनी के जो स्रोत है, उस पर भी राजस्व वसूली में निगरानी और नियंत्रण की जरूरत है। वस्तुतः नगर पंचायत अधिकारी के सार्थक प्रयास से नगर में साफ सफाई व्यवस्था में भी कुछ हद तक सुधार हो रहा है लेकिन कई वार्डों में साफ सफाई नहीं हो रही है ।जिसे ध्यान दिए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *