डॉ. राखी कोर्राम की पंचम कृति ‘काँच की गुडिय़ा’ किताब का विमोचन

Spread the love

नरहरपुर । 29 दिसम्बर शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य नरहरपुर मे स्टाप नर्स में पदस्थ डॉ. राखी कोर्राम (गुडिय़ा ) की पंचम कृति काँच की गुडिय़ा किताब का विमोचन ग्राम दुधावा में अपने माता पिता व परिवार जनों के कारकमलो में कराया. बता दे कि इसके पूर्व भी डॉ. राखी (गुडिय़ा ) की चार किताबों का विमोचन समता साहित्य अकादमी के बड़े मंचो पर देश के विभिन्न स्थानों जयपुर (राजिस्थान ), मुम्बई, कर्नाटक (बैंगलोर ), और दिल्ली जैसे जगहों पर किया गया. वही पंचम किताब कांच कि गुडिय़ा किताब का विमोचन भी समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दिनांक 30 दिसम्बर को मुम्बई में किया जाना था मगऱ कुछ परिस्थिति वश डॉ. राखी (गुडिय़ा ) का मुम्बई जा पाना संभव नहीं हो पाने के कारण उसने तय किया कि क्यों ना इस किताब का विमोचन वह अपने माता – पिता व परिवार जनों के कर कमलों से कराये. और इसी सकारात्मक सोच के साथ जब गुडिय़ा आगे बढ़ी तो ईश्वर की कृपा से बहुत ही सुखद संयोग बना . दिनांक 28 दिसम्बर को ग्राम दुधावा जो कि गुडिय़ा का मायका है वहाँ पर सतसंग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत गुडिय़ा जब अपने माता -पिता के घर पहुंची तब वहाँ अपने माता -पिता के साथ अपनी बड़ी दीदी और अपने गुरु व परिवार जन को पाकर धन्य हो कर उन सब के कर कमलों से पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ इस विमोचन कार्यक्रम में ग्राम दुधावा की सरपंच श्रीमती श्यामा नेताम, श्री के. के. गंजीर , श्रीमती हेमलता गंजीर, श्रीमती रीता शोरी (शिक्षिका ), नंदू व दीपांशु कोर्राम उपस्थित थे. जिन्होंने ने डॉ. राखी गुडिय़ा को इस कृति के विमोचन पर बहुत बहुत बधाई,आशीर्वाद व शुभकामनायें दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *