April 10, 2025

डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी भर-भरकर ग्रामीणों ने मचाई लूट

0
desal
Spread the love

जगदलपुर। बस्तर जिले के कोड़ेनाट थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर डीजल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद ढक्कन खुलने से डीजल बाहर बहने लगा। इसे देख खेत में काम कर रहे हल्ला मचा दिया। फिर क्या था गांव के लोग बाल्टी व बर्तन लेकर पहुंचने लगे और डीजल की लूट मच गई। कुछ ही देर में पूटा डीजल सड़क से खेतों तक फैल गया। जब तक पुलिस की टीम पहुंची कई लीटर डीजल ग्रामीण लूट कर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दुर्ग से डीजल टैंकर गीदग की ओर जाने के लिए निकला। टैंकर जैसे ही कोईनाट थाना क्षेत्र से लोहडीगुड़ा की ओर जाने वाले मार्ग गाठापाटा के पास पहुंचा, वहां टेंकट पट से ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण ये पलट गया। टेकर पलटने के बाद ढक्कन खुलने से डीजल बाहर बहने लगा। इसे देख खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी को सूचना दे दी। कुछ ही देर में ग्रामीण अपने साथ बर्तन से लेकर डव्या लेकर आ पहुंचे। जिसके हाथ जितना डीजल लगा वो उतना लूटकर भाग निकले। पुलिस को के गोके पर पहुंचने पर वहां कुछ ग्रामीण दिखे लेकिन तब तक आधा से ज्यादा डीजल खेत से लेकर सड़क पर फैल गया था। हालांकि हादसे में किसी जान नहीं गई वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद टैंकर को सीधा करने का काम शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *