टी20: भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। भारत ने आस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रन पर समेट दिया।
इसके बाद मंधाना और शेफाली के अर्धशतकों से 17.4 ओवर में एक विकेट पर 145 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल की। यह विकेट के लिहाज से भारत की आस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है। टिटास साधू (चार विकेट) के कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (54 रन) और शेफाली वर्मा (नाबाद 64 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की। शेफाली ने टी20 में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा।
मंधाना भी शानदार लय में दिखीं, उन्होंने अपना 27वां अर्धशतक और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां अर्धशतक जमाया। वहीं मंधाना कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद 3,000 रन का आंकड़ा पारी करने वाली दूसरी भारतीय और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल छठी बल्लेबाज बनीं।
