जिला प्रशासन की सक्रियता से रुका नाबालिग का विवाह

Spread the love

कवर्धा। जिला प्रशासन की सक्रियता से एक नाबालिग का विवाह रुकवाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम समनापुर में बाल विवाह होने की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त हुई। सूचना पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन कोटवार की टीम के साथ संयुक्त रूप से उक्त ग्राम में बालक के घर जाकर बालक की शैक्षणिक अंकसूची का परीक्षण किया गया जिसके अनुसार बालक की आयु 17 वर्ष 11 माह है, जो विवाह योग्य उम्र से कम है। टीम द्वारा बालक के विवाह योग्य उम्र होने के पश्चात विवाह करने हेतु बालक एवं उनके परिजनों को समझाइस दी गई। इसी तरह ग्राम अमलीडीह में बालिका के घर जाकर उसकी भी शैक्षणिक अंकसूची का परीक्षण किया गया, जिसके अनुसार बालिका की आयु 19 वर्ष 2 माह होना पाया गया जो विवाह योग्य उम्र हो चुकी है। साथ ही बाल विवाह रोकथाम दल द्वारा नाबालिग बालक व उनके परिवार एवं स्थल पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें 21 वर्ष कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित किया गया है तथा कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा उसमें सहायता करता है, को 2 वर्ष का कठोर कारावास अथवा जुर्माना 1 लाख रुपए तक हो सकता है अथवा दोना से दण्डित किया जा सकता है की जानकारी दिया गया। काफी समझाइस देने के बाद नाबालिक बालक एवं परिवार जनो ने शादी रोकने सहमति दी जिस पर बाल विवाह रोकथम दल ने विवाह स्थल पर पंचनामा एवं घोषणा पत्र तैयार कर बाल विवाह रूकवाया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में बाल संरक्षण समिति गठित है समिति में सरपंच पंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन शिक्षक एवं गांव के गणमान्य नागरिक सामिल है। जिन्हें बाल अधिकार संरक्षण विषय पर विभिन्न कार्यक्रम प्रशिक्षण आयोजित कर महिला एवं बाल विकास की टीम द्वारा जागरूक किया जाता है। लोगों में जागरूकता आने से बाल विवाह पर पूर्णत: रोक लगाई गई है। बाल विवाह रोकथाम के दौरान स्मिता सिंह, पर्यवेक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई से अविनाश सिंह ठाकुर, परामर्षदाता, विनय जंघेल, आउटरिच वर्कर पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, संदीप शुक्ला ग्राम पंचायत सरपंच एवं अध्यक्ष बाल संरक्षण समिति, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपसरपंच ग्राम के पंच ग्राम पंचायत बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्य एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *