जब राहुल गांधी ने सब्जी वाले से पूछा-टमाटर का भाव…

**EDS: SCREENSHOT VIA @PTI_News** New Delhi: Congress leader Rahul Gandhi interacts with vegetable and fruit vendors during a visit to the Azadpur Mandi, in New Delhi, early Tuesday, Aug 1, 2023. (PTI Photo) (PTI08_01_2023_000027B)
नई दिल्ली(एजेंसी)। किसानों और कार मैकेनिकों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को सुबह-सुबह आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान वह सब्जी वालों से मुलाकात करते नजर आए। राहुल ने टमाटर का भाव पूछा। गांधी जैसे ही सब्जी मंडी पहुंचे तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पिछले दो महीनों में यह तीसरी बार है, जब राहुल गांधी ने आम लोगों के बीच गए।
