April 6, 2025

चोरी की 12 रेल पटरी, छोटा हाथी और गैस कटर जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

0
Layout 1
Spread the love

 चंदखुरी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 22-23 जुलाई की दरम्यानी रात्रि थाना प्रभारी मंदिर हसौद द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था, कि गश्त के दौरान थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी तथा कुछ व्यक्ति वाहन में कुछ सामान रख रहे थे, जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पास जाने पर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम यशवंत मारकण्डेय, देवनाथ भारद्वाज, गोकुल प्रसाद खण्डेलवाल, एवन मारकण्डेय एवं चंदन कुमार होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रेलवे लाईन के किनारे रखीं रेलवे पटरी को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले जाना बताया गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक रोहित मालेकर द्वारा चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल चौकी मंदिर हसौद को दिया गया। मौके पर आरोपियों से चोरी की 12 नग रेल पटरी तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी सी जी/04/एल डब्ल्यू/7642 एवं 02 नग गैस सिलेण्डर एवं कटर जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना रेलवे सुरक्षा बल रायपुर में भादंवि की धारा 3(अ) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *