चेकिंग के दौरान राजनांदगांव पुलिस ने जब्त किए 14.80 लाख रूपए

Spread the love

आगामी चुनाव को देखते हुए चल रही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच

थाना कोतवाली क्षेत्र बस स्टैण्ड चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से नगदी रकम 8.50 लाख रूपये जप्त व थाना सोमनी वाहन चेकिंग के दौरान 6.30 लाख रूपये हुए जप्त

राजनांदगांव । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान् अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू व थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले के नेतृत्व आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु राजनांदगॉव जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रहा है, कि दौरान पेट्रोलिंग/चेकिंग (जांच) के आज दिनांक 05 सितंबर को अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जी.ई. रोड़ राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग रखा बस का इंतजार कर रहा है। कि सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौका पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पता संदीप चकुर्ती पिता सत्यनारायण चकुर्ती (रेड्डी) उम्र 41 वर्ष साकिन तेलाफर सेशिया हाउस थाना तेलाफर जिला मेरक हैदराबाद हाल नेहरू नगर राजनांदगांव बताया, हाथ में रखे बैंग संदिग्ध लगने पर बैग को चेक करने पर बैग के अंदर नगदी रकम 8,50,000 रूपये मिला, उक्त रकम को रखने के संबंध में बैध दस्तावेज कागजात नहीं होना पाये जाने से धारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया। थाना सोमनी में वाहन चेंकिग के दौरान कमलेश पटेल नाम के व्यक्ति से 6,30,000 रूपये मिला रकम के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत रकम को जप्त किया गया है दोनो से जुमला 14,80,000 रूपये जप्त किया गय। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, कृष्णा पाटले, सउनि. शत्रुहन टंडन, प्र.आर. संदीप चैहान, आर. जय कुमार कंवर, रंजीत चैरसिया एवं स्टाफों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed