चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने फ्लैग मार्च के माध्यम से दिया गया सुरक्षा का संदेश

Spread the love

घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के संचालन में दल बांधकर किया गया परेड का प्रदर्शन

SDOP दीपक मिश्रा ने की सैन्य दस्ते की अगुआई

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता)। आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को कायम रखने और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से घरघोड़ा थाने के द्वारा SSP सदानंद कुमार के निर्देशन एवं SDOP दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर TI शरद चंद्रा के संचालन में मंगलवार 17 अक्टूबर को घरघोड़ा कस्बे में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार फ्लैग मार्च निकाला गया। विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने के सुरक्षा-संदेश के साथ थाने से जयस्तम्भ चौक होते हुये न्यू बस स्टैंड से कारगिल चौक होकर हाई स्कूल ग्राउंड का जायजा लेते बिजली ऑफिस तिराहे तक फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दीपक मिश्रा ने सैन्य दस्ते की अगुआई की।इस प्रशासनिक पदयात्रा में राजस्व प्रशासन की ओर से घरघोड़ा के नवपदस्थ नायब तहसीलदार सहोद्दर राम पैंकरा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशव पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *