घरघोड़ा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजन

Spread the love

विकासखण्ड में 226 आंबा केंद्र,213 स्कूल के 31 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा

घरघोडा । छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीमती मधूलिका सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश में जिला नोडल अधिकारीडॉ टी जी कुलवेदी के मार्गदर्शन में बीएमओ डॉ एस आर पैकरा के नेतृत्व में विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को घरघोडा में शुभारम्भ किया गया।शुभारम्भ कार्यक्रम में बीएमओ डॉ एस आर पैकरा,बीईटीओ विनोद एक्का,रोहित कुमार डनसेना हृङ्कक्चष्ठष्टक्क प्रभारी कु0 मनीषा साहू एम टी एस प्रभारी, सेक्टर प्रभारी ,पर्यवेक्षक ,आर एच ओ महिला /पुरुष अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा छात्र/ छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्कूल,कालेज में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 17 अगस्त को मापअप राऊण्ड,छुटे हुए बच्चों को खिलाया जाएगा। बीएमओ डॉ एस आर पैकरा ने बताया कि 10 अगस्त को घरघोड़ा में विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शुभारम्भ किया गया। 10 अगस्त को पूरे ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र 226,स्कूल 213,आई टी आई 1 एवं महाविद्यालय 2 में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 31 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जा रही है। कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को पेट में कीड़ा मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। साथ ही बच्चों को एक साथ एक ही दिन किस तरह से दवा खिलाई जाएगी इसके बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा दवा के फायदे व नुकसान किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया होने पर उसके प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई।शुभारम्भ कार्यक्रम में सीएचसी घरघोडा के बी एम ओ डॉ एस आर पैकरा,बीईटीओ ,एन ब्ही बी डी सी पी प्रभारी ,शिक्षक/ शिक्षिकाएं,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य सैकड़ो छात्र /छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *