घरघोड़ावासियों ने धूमधाम से की नवरात्र में मां जगदम्बे की पूजा आराधना

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। आद्य शक्ति जगत जननी मां दुर्गे जी की पूजा अर्चना नवरात्र के दिनों में धूमधाम से की गई। नगर के प्रमुख स्थलों में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर के विधि विधान से पूजा की गई वहीं देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर के आस्था के अखंड दीप प्रज्वलित किए गए।गायत्री मंदिर परिसर ,ब्लाक कालोनी, हनुमान चौंक,नवापारा स्कूल मैदान, गुप्ता बगीचा, झांप पारा एन टी पी सी में सार्वजनिक रूप से देवी की आराधना कर के नियमित रूप से भंडारे एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।नवरात्र के दरम्यान लोगों ने उत्साह एवं परंपरागत रूप से नगर के समस्त वर्ग के लोगों ने भाग लिया। विजय दशमी के दिन लोग अपने परिवार के साथ पंडालों में घूमते नजर आए एवं लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।पुलिस प्रशासन ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।गायत्री मंदिर काली मंदिर बैगिन डोकरी दाई मंदिर दुर्गा मंदिर में देवी जी की पूजा आराधना की गई। शांति पूर्वक जगत जननी जी की विसर्जन यात्रा निकाली गई। प्रात: हनुमान चौंक से एवं अन्य स्थानों से।दुर्गे जी की पूजा विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें नगर वासियों ने शामिल होकर अपनी भक्ति एकता का परिचय दिया।विसर्जन यात्रा देर शाम तक चलती रही जिसमें महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रकार विविध स्थलों में पंडाल लगने एवं कार्यक्रम के बावजूद शांति पूर्वक कार्यक्रम का संपन्न होना घरघोड़ा के नागरिकों की अपनी विशेषता है।समिति प्रमुखों एवं संचालकों ने घरघोड़ा नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के नागरिकों का, स्थानीय प्रशासन का, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों को धन्यवाद प्रदान किया जिन्होंने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं व्यवस्था बनाए रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *