घरघोड़ा महाविद्यालय में स्वीप सतरंगी माह के तहत विशेष व्याख्यान

Spread the love

घरघोड़ा । शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा में दिनांक 02/08/2023 को जिला निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार “स्वीप सतरंगी माह” के तहत् विशेष व्याख्यान का आयोजन कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाई. के. चंद्रा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि घरघोड़ा अनुविभाग की अनुविभागीय अधिकारी मैडम ऋषा ठाकुर थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ। तत्पश्चात राजगीय गीत का गायन हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. श्रुति श्रीवास्तव ने उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसके साथ ही उन्होंने स्वीप सतरंगी माह के तहत् अगस्त माह में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी भी दी। मुख्य वक्ता के रूप में एस. डी. एम. मैडम ने “मतदान जागरूकता में युवाओं की भूमिका” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। अन्य वक्ता के रूप में उपस्थित मास्टर ट्रेनर श्री राजेश मिश्रा, जो कि प्राचार्य के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कया में पदस्थ हैं, ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक बताई। महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी मतदान की महत्ता पर विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा प्रभावोत्पादक तरीके से अपने विचार प्रस्तुत किए। व्याख्यान के पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए प्रश्नकाल रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वक्ताओं से इस विषय पर प्रश्न पूछे। सभी विद्यार्थियों ने अति उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री संतोष देवांगन द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी स्टॉफ ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया जिसमें डॉ. रेणु कुजूर, श्री नीलकमल निराला, श्री विविषण सिदार, श्री चंद्रमणी पैंकरा, सुश्री भोजकुमारी पटेल एवं श्री आर.के. बेहरा प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *