गुढ़ियारी-रामनगर क्षेत्र में मकानों को विद्युतीकरण खतरों से किया गया सुरक्षित

Spread the love

एलटी विद्युत लाईन में केबल लगाने का कार्य किया गया : विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आमजनों के मांगों के अनुरूप विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखकर डेढ़ करोड़ से अधिक रूपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से कराई गई। जिसमें ठक्कर बापा वार्ड क्र.17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18, स. वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत 33 केवी विद्युत हाईटेंशन लाईन को हटाया गया जहाँ विद्युत विभाग के आला अधिकारी एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे एवं उक्त कार्य कराने विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह से ही उक्त क्षेत्र में डटे रहे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि इस कार्य का लाभ गुढ़ियारी क्षेत्र के हजारों परिवारों को निश्चित रूप से मिलेगा।आज के इस कार्य के दौरान विधायक विकास उपाध्याय एवं गुढ़ियारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ अन्नूराम साहू, दाऊलाल साहू, सुन्दर लाल जोगी, मनीराम साहू, देवकुमार साहू, भागवत साहू, डॉ. भागवत साहू, मनीष, प्रकाश महेश्वरी, शिव सिंह ठाकुर, लक्की ठाकुर, रवि राव, दिनेश नशीने, कमलाकान्त शुक्ला, संजीव विश्वकर्मा, सुरेश लहरे, अभिषेक ठाकुर, हिरतु साहू, दिलीप गुप्ता, रूपराम साहू, ईतवारी साहू, तरूण श्रीवास, ईश्वरी नामदेव, मुन्ना साहू, बीरे साहू, अरविन्द त्रेहान, अजीत कुमार, रामविलास साहू, पप्पू साहू, गुड्डू साहू, रामजी यादव, विनय साहू, हरपाल भामरा, ईश्वर पाल, बिट्टू साहू, जीतू श्रीवास, डॉ. रोहित साहू, नरेन्द्र सेन, सूरज साहू सहित कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *