गंगरेल लबालब, बीएसपी के लिए छोड़ा गया पानी

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े गंगरेल बांध में 74 फीसदी से अधिक पानी संग्रहित होते ही इसके हेड रेगुलेटर गेट को खोलकर महानदी फीडर केनाल में 200 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी भटगांव से होते हुए भिलाई स्टील प्लांट पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण बांध में अब भी 3098 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
अंचल में जुलाई के अंतिम दिनों में अच्छी बारिश हो रही है। इस बीच गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो रही है, जिसका पानी तेजी से बांध में आ रहा है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए इसका जलस्तर 74 फीसदी तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश को देखते हुए जल संसाधन विभाग गंगरेल बांध के हेड रेगुलेटर से 200 क्यूूसेक पानी छोड़ रहा है। यह पानी महानदी फीडर केनाल (एमएफसी) में जा रहा है, जो गंगरेल से होकर सोरम-भटगांव होते हुए भिलाई स्टील प्लांट के जलग्रहण टैंक में पहुंचेगा।
