खेतों की लहलहाती फ़सलों को रौंदकर एनटीपीसी का ये कैसा विकास : सुरेंद्र चौधरी

तिलाईपाली क्षेत्र में पुनः किसानों के लिए आफ़त बना

खड़ी फसल को रौंदकर कोयला खोदने अस्थाई सड़क का निर्माण
मुआवज़े के नाम पर किसानों के साथ धोका
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एनटीपीसी तिलाईपाली द्वारा एक दशक से क्षेत्र का दोहन शोषण किया जा रहा है क्षेत्र का विकास में यह संस्था व इनके सहभागी संस्था भी शून्य है, जिसमें न तो स्थानीय स्तर के नेता न जनप्रतिनिधि किसानों ग्राम वसीयो के सामने खड़े नज़र नहीं आते है , ताज़ा मामला घरघोड़ा ब्लाक के तिलाईपाली ग्राम के वन व निजी भूमियों पर एनटीपीसी व सहयोगी संस्था वीसीआर द्वारा पहले तो जंगलों के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई वही कटाई करने पश्चात अभी खेतो में किसानों द्वारा फसल की बुआई की ही गई थी।
आनन फ़ानन में एक और खदान चालू कराने की हड़बड़ी ने चुनाव मौसम व आचार सहिता का फ़ायदा उठाकर प्रशासन से साठगाठ कर पिछले कई दिनों से खड़ी फसल में मिट्टी कोयले की परत को डालकर सड़क का निर्माण करा दिया गया है , अवाज उठाने पर उन किसानों का आवाज दबाने चंद रुपये देकर उन्हें चुप कराकर फर्जी केश में फ़साने भी अंदरूनी तौर पर दबाव दिया गया है यह बात स्थानीय ग्रामीण निवासियों ने नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को दी जिससे अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ आज क्षेत्र व संबंधित जगहों का दौरा कर वस्तु स्थिति से अवगत होकर जल्द एनटीपीसी व वीसीआर के ख़िलाफ़ रणनीति बनाकर आगे बड़ी आंदोलन की बात कही है । वही उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने भी अपनी सहमति जताते हुए पूरे युवाओं के टोली को तैयार कर सुरेंद्र चौधरी के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजनों के साथ खड़े होने की बात कही है