क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने प्रेमिका श्रुति से की सगाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने अपनी प्रेमिका श्रुति रघुनाथन से सगाई की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन के अगले अध्याय की ओर।’ अर्शदीप सिंह, अवेश खान और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों ने वेंकटेश को बधाई दी है। श्रुति इस समय में बेंगलुरु कर्नाटक में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम कर रही हैं।
