कांकेर में कोमल देव शासकीय हॉस्पिटल में विधायक आशाराम नेताम के आतिथ्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Spread the love

कांकेर। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर कोमल देव शासकीय हास्पिटल में कांकेर विधानसभा के विधायक आशाराम नेताम के अतिथित्य में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष दीपक खटवानी के नेतृत्व स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के बाद विधायक आशाराम नेताम ने अस्पताल के मरीजों से व उनके परिजनों से बातचीत की। साथ ही हॉस्पिटल के डीन से चर्चा की बहुत से कमियों के बारे में व मिले शिकायतों पर नराज होते हुए नराजगी जाहिर करते हुए आशाराम नेताम ने कहा कि मुझे कार्य दिखना चाहिए और इस हॉस्पिटल मे जो रिफर सेंटर का दाग लगा हुआ है, वो हटना चाहिए सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें, सफाई पर ध्यान दें। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और अच्छी चिकित्सा सेवा दें। 
वंदे मातरम् स्थल चौपाटी मैदान में भी सफाई अभियान चलाया गया जहां श्रद्धेय अटल जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

नगर पालिका अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने नगर में स्वच्छ हो इसके लिए सभी प्रयास करे यह बात कही। इस अवसर पर विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि हम सभी आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर मै सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि जब हम अपने आंगन को साफ रखेंगे तो हमारा मोहल्ला साफ होगा इसलिए हर कोई अपना दायित्व समझे और और लोगों को स्वस्थ स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के मामले में मिशाल है। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए और स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के मिशन को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा महामंत्री गिरधर यादव ने किया।
कमल सदन अलबेलापारा कांकेर मे भाजपा शहर मंडल के व्दारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रध्दांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने मिठाई खिलाकर कर लोगों का मुंह मीठा किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भरत मटियारा जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह जिला मंत्री सुषमा गंजीर जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी सुषमा गंजीर निर्मला नेताम हलधर साहू संजय सिन्हा अरूण कौशिक डा. देवेन्द्र साहु जयंत अटभैया विजयलक्ष्मी कौशिक मीरा सलाम उगेश्वरी उईके मीना उके सरिता यादव अनिता सोनी शकुन्तला जैन स्मृति कौशिक निधी संचेती बीरेंद्र श्रीवास्तव ईश्वर सिन्हा अजय मोटवानी योगेश साहु घनेन्द्र ठाकुर पीयूष वलेचा ईश्वर सिन्हा नरायण चन्देल, लक्की प्रशांत ठाकुर बल्लू यादव देवेंद्र साहू अभिषेक तिवारी विजय साहू जतीन अटभैया दिपांशु जैन गोलू गुप्ता व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *