एसईसीएल जामपाली में कुडुमकेला मुख्य सड़क से जाती हुई खाली ट्रेलरों से हो रही वसुली

Spread the love

विरोध करने वालों से मारपीट व की जाती है गाली गुप्तार जान से मार देने की धमकी

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। विकासखण्ड घरघोड़ा तहसील व थाना के अंतर्गत एसईसीएल कोयला कम्पनी जामपाली बरौद बिजारी खदानें आती है बहुचर्चित कोयला खदान बरौद जिला में अग्रणी है उसके आगे जामपाली कोयला खदान कुडुमकेला ग्राम पंचायत मुख्य सड़क से होकर धरमजयगढ़ के रास्ते सैकड़ों नहीं हजारों खाली और कोयला लदी भारी भरकम ट्रेलर दिन रात परिवहन करती दिखलाई देती है बरघाट के आगे सरईपाली ग्राम से ही एक लाइन से खाली ट्रेलर कुडुमकेला से होकर गुजरती है प्रत्येक ट्रकों से अनेकों सालों से पचास-पचास रूपयों की अवैध वसूली की जाती है लाइन तोड़कर जाने वाली ट्रेलरों से दो सौ तीन सौ रूपयों तक की अवैध उगाही करने की जनचर्चा अक्सर होते सुनी जा सकती है। एक लम्बे समय से कुडुमकेला में दिन दिहाड़े की जा रही अवैध वसूली का जिस भी चालक ने विरोध किया वसूली कर गुंडागर्दी करने वाले तत्वों के द्वारा मारपीट की जाती है दहसत में ट्रेलर चालकों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है और जो रिपोर्ट कर्ता होते हैं उनके द्वारा बताये गये नामों को पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है क्या अवैध वसूली करने वाले और पुलिस की मिलीभगत है यह सरल व सहज रुप से समझा जा सकता है जब तमाम वसूली करने वालों की खबर पुलिस प्रशासन व एसईसीएल कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारियों को एक लम्बे समय से है तब उन्हें नियंत्रित क्यों नहीं करती यह क्षेत्र में एक लम्बे समय से जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

जाम की स्थिति पर आवाजाही करने वालों को होती है परेशानियां

सैकड़ों ट्रेलरे जब सरईपाली से कुडुमकेला तक वसुली करने वालों के कारण जाम की स्थिति निरंतर बनी रहती है परिणाम स्वरूप दुपहिए,चारपहिए और यात्री बसों से आवाजाही करने वालों को जाम में अक्सर फंसे होने पर विरोध करने वालों को गुंडागर्दी के बल पर विभिन्न ट्रेलरों से अवैध वसूली करने वाले धक्का मुक्की गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हैं दहसत से राहगीर हो या जाम में फंसे संभ्रांत परिवार के लोग अपने वाहनों में ही जमे रहते हैं और जाम के खुलने तक इंतजार करने तक उनके पास और दुसरा कोई चारा नहीं रह जाता है जिसकी अवैध उगाही करने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने के लिए घरघोड़ा थाना में दर्जनों शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखाई जा चुकी है पर पता नहीं क्यों पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है यह एक लम्बे समय से क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है ।

कर चुके हैं लिखित शिकायत

इसके पूर्व रजनीकांत तिवारी और संतोष राठिया जिला पंचायत सदस्य द्वारा पुलिस थाना घरघोड़ा में लिखित शिकायत कर अवैध वसूली करने वालों और अक्सर जाम लगाने की शिकायत कर चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *