एएसआई चंदन सिंह नेताम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त

Spread the love

लैलूंगा थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ से भरी ट्रक ज़ब्त

घरघोड़ा ( गौरी शंकर गुप्ता ) । रायगढ़ जिले में खाकी से खौफ पैदा करने वाले पुलिस अधिकारियों की परिहस्त की लंबी कतार नजर आती है जिले में जांबाज वर्दीधारियों में कुछ ऐसे पुलिस वाले के नाम सामने आते हैं जो अपनी अमिट छाप इस क्षेत्र में सदैव के लिए छोड़ रखा है, इतिहास में ऐसे नाम दर्ज़ है जो अपने समय के रीयल लाइफ टाइम हीरो माने जाते हैं, जिन्हें लोग देखे भी नहीं थे पर उस समय के बच्चे बच्चे के जूबां पर उनका नाम रहता था। ये सब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके हैं पीढ़ी गुजर गये? वर्तमान पीढ़ी के ज़हन में याद आता है स्वर्गीय राहुल शर्मा पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) जिन्हें पुरा रायगढ़ जिला हीरो मानती थी सबके चहेते और सबके लिए उनका सरकारी बंगला खुला रहता था सारंगढ़ से टापू में बसा कापू तक के लोग बेझिझक भेंट करते थे, सायद अब उस तरह के अधिकारी नहीं होगे आज कोई एसपी बंगला में अंदर जाने की सोच नहीं सकता उस समय लोगों को आधी रात को घर बुला कर मामले की संज्ञा लेने वाले अधिकारी विरले है। वहीं धरमजयगढ लैलूंगा तमनार घरघोड़ा क्षेत्र में जिन पुलिस अधिकारी की बात अब भी किया जाता है उनमें से एक क्राइंम ब्रांच प्रभारी हेम प्रकाश नायक जिनके नाम का क्रेज़ इतना था लोगों को पता चले आज क्षेत्र में नायक आया है सिर्फ देखने पहुंच जाते थे, उस समय के थानेदार केके वासनिक,एचपी सिंह, बलबीर सिंह, युवा एसआई दंबक पुलिस का तमका लिए शहीद अविनाश शर्मा, ये सब आज भी याद किए जाते हैं पर इन सबमें एक नाम ऐसा जो सिर्फ वर्दी के दम पर सिपाही के पद पर कानून का खौफ इस तरह से अपराधियों के मन में बैठा कर रखा था कि कुछ हो जाए पकड़ना नहीं है अपराध करने वाले थाना क्षेत्र से बाहर निकल जाते थे क्योंकि कोई पहुंचे या ना अपराधी तक नेताम पहुंच जाया करता था और अपराधी दुआ करता रहता था थाना में कम से कम रहकर सीधा जेल पहुंच जाये, आज एएसआई चंदन सिंह नेताम लैलूंगा थाना में पोस्टेड है उम्र के इस पड़ाव में वहीं जज्बा फूर्ति से कार्य करते दिख जायेंगे, जिस थाने में नेताम रहे वहां हमेशा आमजन का विश्वास हासिल करने में सफल रहे हैं, अपने काम के साथ आम लोगों से मिलनसार व्यवहार के थाना क्षेत्र के वनांचल अंदरूनी क्षेत्रों में नेताम प्रसिद्ध रहे हैं, जिसका लाभ तो मिला फिर भी अनेक बार अपराधी इस तरह के व्यवहार को अपने लिए डाल बना लिया करते हैं? आज चंदन सिंह नेताम लैलूंगा थाना में सबसे काबिल व थाना प्रभारी के भरोसेमंद अधिकारी हैं लगातार इस क्षेत्र में अवैध धंधों पर कार्रवाई कर नेताम अपने अनुभव का खुब उपयोग कर रहे हैं, अनेक अंधे मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल किया है, नेताम अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो उन मामलों को सुलझाने में महारत हासिल जिसमें किसी तरह का साक्ष सबूत मिलने में दिक्कत होती है, जैसे ब्लाइंड मडर्र, बाहरी चोर गिरोह, लूटपाट डकैती, जैसे मामलों के भीतर यह तक पहुंचने में कामयाब होते हैं, उसी तरह से लैलूंगा थाना पहली बार पोस्टिंग के बाद इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों को थाना के नाम से सिर्फ नेताम याद आता है जिनके लिए कहा जाता है नेताम वर्क में कलम की बात करते हैं और कानून की बारिकियों को विवेचना में लेने के कारण अधिकांश अपराध करने वालों को न्यायलय जमानत देने से मना कर देती है, वहीं फील्ड में सदैव तत्पर रहने के कारण जो भी थाना प्रभारी होता है पहले नेताम को याद करता है, आज की कार्रवाई में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ जिला में लगातार अवैधानिक कार्य शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़ी पर कार्यवाही की जा रही है लैलूंगा थाना में आज दिनांक 27.8.2023 को बीती रात्रि मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी ने चन्दन सिंह नेताम को कार्यवाही के लिए कहा जिस पर सड़क मार्ग से लोहे की कबाड़ से भरा एक छह चक्का ट्रक जो पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए पूंजीपथरा की ओर जा रहा है सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ व एसडीओपी धरमजयगढ डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के गाइड्स पर टीम बनाकर लैलूंगा से घरघोड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग में कोतबा चौक के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक CG14D 0820 को रोक कर कड़ाई से चेक करने पर अवैध कबाड़ का सामान लोड मिला होना पाया गया, ट्रक ड्राइवर दिलीप कुमार भारद्वाज पिता जगतु राम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी भूडूपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया जिन्हें उक्त ट्रक में लोड लोहे की टुकड़ा सरिया एंगल टीना कबाड़ समान के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो वैध दस्तावेज का नहीं होना बताया जिनके कब्जे से एक छह छक्का ट्रक जिसमे लगभग 10 टन भरी हुई कबाड़ कीमत लगभग 2 लाख को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज साथ सहायक उपनिरीक्षक चन्दन सिंह नेताम की टीम में प्रधान आरक्षक रामरतन भगत आर राजू तिग्गा प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *