आप पार्टी ने घोषित किए 10 प्रत्याशियों के नाम , प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर से उम्मीदवार


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें भानुप्रतापपुर सीट से AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी चुनाव लड़ेंगे। भानुप्रतापपुर के अलावा पार्टी ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अकलतरा, कोरबा, राजिम, पत्थलगांव, कवर्धा, भटगांव और कुनकुरी से प्रत्याशी उतारे हैं। AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी पहले भी 2018 में भानुप्रतापपुर सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय उन्हें 9634 वोट ही मिले और हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि कांग्रेस और भाजपा के बाद तीसरे नंबर पर रहे।
देखिए पूरी लिस्ट
