अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर बना माता का आकर्षक पंडाल

Kolkata: An illuminated community Durga Puja pandal, designed on the theme of Ram Mandir in Ayodhya, after its inauguration by Union Home Minister Amit Shah, in Kolkata, Monday, Oct. 16, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10_16_2023_000166B)
कोलकाता। अयोध्या में तो श्री राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल होगा, लेकिन कोलकाता में भव्य राम मंदिर की थीम पर आकर्षक पंडाल बनाया गया है। पंडाल की सजावट को देखने लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। कोलकाता में मां दुर्गा के पंडालों की सजावट की थीम हर बार कुछ खास रहती है। यहां की सजावट देखने दुनियाभर से लोग आते हैं ।

भदोही जिले के गोपीगंज में नवरात्रि के मौके पर अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की तर्ज पर विशाल और भव्य पंडाल बना है. करीब 40 लाख रुपये की लागत से बने इस पंडाल को देखने दूर-दूर से मां के भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं, भीड़ को देखते हुए दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.